जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुख दुख में भागीदार बन रहे हैं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ​​​​​​​

ग्राम अकोला में नामवर कुशवाहा व उनके दो पुत्रों पर कथित रूप से ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों द्वारा लाठी, डंडे व फावड़े से किए गए हमले की जानकारी मिलते ही जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे।
 

चकिया विधानसभा में जन अधिकार पार्टी की सक्रिय मौजूदगी

दुःख व अन्याय की घड़ी में परिजनों से मिले पदाधिकारी

चंदौली जिले में 19 जून 2025 को जन अधिकार पार्टी  चकिया विधानसभा के पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर 3 गंभीर घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मिलकर न सिर्फ संवेदना प्रकट की, बल्कि हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया।

Jan adhikar party

विधानसभा सचिव राकेश मौर्य के भाई की हुयी थी मौत
चकिया विधानसभा के ग्राम अकोलावा निवासी जन अधिकार पार्टी के विधानसभा सचिव राकेश मौर्य के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्ष संजय कुमार मौर्य, जिला महासचिव शुभम कुमार बिंद, जिला सलाहकार गिरधारी मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

Jan adhikar party

पचपरा में भी निधन के घर पहुंचे पदाधिकारी
विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश पासवान के छोटे भाई की पत्नी के निधन की सूचना पर पार्टी प्रतिनिधियों ने पचपरा स्थित उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य, जिला अध्यक्ष संजय कुमार मौर्य, महासचिव शुभम बिंद, सलाहकार गिरधारी मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा और राजेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

हमले की घटना पर पार्टी ने जताया आक्रोश
ग्राम अकोला में नामवर कुशवाहा व उनके दो पुत्रों पर कथित रूप से ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों द्वारा लाठी, डंडे व फावड़े से किए गए हमले की जानकारी मिलते ही जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी हर संभव कदम उठाएगी।

बताते चलें कि इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के साथ खड़ी है। कोई भी पीड़ित परिवार सीधे पार्टी के जिला कार्यालय से संपर्क कर मदद ले सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*