PDA जन पंचायत पर जोर दे रहे जितेंद्र सिंह जीतू, बाबा साहब के अधिकारों पर खुलकर की चर्चा

बाबा साहेब ने संवैधानिक नैतिकता को आगे बढाया
पा नेता जितेन्द्र सिंह जीतू कर रहे एक के बाद एक पीडीए पंचायत
समाजवादी पार्टी का दे रहे लोगों को संदेश
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पीडीए पंचायत करने का सिलसिला जारी है । पार्टी के नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम करके पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

बबुरी बनौली कलां में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम की शुरुआत सपा नेताओं ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की उपयोगिता के बारे में बताया ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके।
सपा नेताओं ने मौजूद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को साथ रहना होगा, क्योंकि भाजपा सरकार केवल वादों को करके भुल जाती है, जिन्हें आम जनता से कोई मतलब नहीं होता है । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वादे को मजबुत इरादों से पूरा किया, जिन्हें आगामी 2027के विधानसभा चुनाव में दुबारा से मुख्यमंत्री बनाने के हम सभी लोगों को एकजुट रहना होगा।

सभा को सम्बोधित करते हुए जितेन्द्र सिंह यादव 'जितू' ने कहा कि बाबा साहेब ने कानून और प्रशासन में समानता को भी बरकरार रखा। सभी के साथ समानता का व्यवहार किया जिनकी वजह से आज हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें और वर्ग, जाति, आदि के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिये। उन्होंने संवैधानिक नैतिकता के विचार को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केशनाथ पासवान ने किया इस मौके पर सुभाष बिन्द, सतीश विश्वकर्मा, सुजीत कनौजिया, राजेंद्र चौहान, गणेश यादव,कृष्ण कुमार, चंद्रभानू यादव, गुलशेर अहमद सिद्दीकी,चंद्रशेखर यादव,अजीत यादव, राजू चौहान, राम अवध,महेंद्र माही ,सत्येंद्र प्रजापति,सोनू भारती, सूरज भारती, मुकेश भारती, मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*