लोक जन सोशलिस्ट पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, कई नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

महिला जिला अध्यक्ष सहित कई नये पदाधिकारियों का हुआ चयन
लोक जन सोशलिस्ट पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने की ओर
मासिक बैठक में बनायी गयी चुनावी रणनीति
चंदौली जिले में लोक जन सोशलिस्ट पार्टी की मासिक बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला विश्वकर्मा ने की। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने, जनसंपर्क अभियान तेज करने और पार्टी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महिला जिला अध्यक्ष पद पर रीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पद पर राजेश विश्वकर्मा, चकिया विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनोद विश्वकर्मा, तथा नगर पंचायत चंदौली नगर अध्यक्ष पद पर अजय विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

जिलाध्यक्ष भोला विश्वकर्मा ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि लोक जन सोशलिस्ट पार्टी का उद्देश्य समाज के वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाना है, और यह तभी संभव होगा जब संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत होगा।
बैठक में दिनेश विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन अमित विश्वकर्मा ने किया।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दोहराया तथा संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*