जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व विधायक मनोज सिंह के पिता की तेरहवीं के पहले गांव के रास्ते पर फैलाया कीचड़, नाराज नेता का देखें वीडियो

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 8 दिसंबर को उनके पैतृक गांव माधोपुर स्थित आवास पर उनके स्वर्गीय पिता रामअवध सिंह की तेरहवीं का कार्यक्रम सुनिश्चित है। ऐसे में, कुछ तथाकथित स्थानीय राजनेताओं ने तेजी दिखाते हुए माधोपुर गांव जाने वाले रास्ते से सटी नहर की सफाई कराई।
 

माधोपुर सड़क पर मलबा डालने पर जताई नाराजगी


नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल 


राजनीतिक द्वेषवश कार्य कराने का आरोप


सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मनोज सिंह डब्लू की चेतावनी

चंदौली जिले में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अपने पिता के पितृशोक से उबरते ही एक बार फिर राजनैतिक और सामाजिक दायित्वों को संभाल लिया है। इस बार उन्होंने सीधे अपने गांव माधोपुर की समस्या को रेखांकित करते हुए जिले के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता के तेरहवीं कार्यक्रम से ठीक पहले द्वेषवश माधोपुर जाने वाली सड़क पर नहर सफाई का मलबा और कीचड़ डाल दिया गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

Irrigation Department officials Chandauli Former MLA Manoj Singh W raises issue canal silt Madhopur Chandauli
रास्ते को साफ रखने के लिए ठेकेदारों से मिलने जाते सपा नेता

तेरहवीं से पहले द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 8 दिसंबर को उनके पैतृक गांव माधोपुर स्थित आवास पर उनके स्वर्गीय पिता रामअवध सिंह की तेरहवीं का कार्यक्रम सुनिश्चित है। ऐसे में, कुछ तथाकथित स्थानीय राजनेताओं ने तेजी दिखाते हुए माधोपुर गांव जाने वाले रास्ते से सटी नहर की सफाई कराई।

गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नहर से निकला मलबा और कीचड़ जानबूझकर सड़क पर डलवा दिया गया है, जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मनोज सिंह ने कहा कि रास्ते पर मलबा और कीचड़ फैल जाने के कारण लोग साइकिल, पैदल व बाइक से भी ठीक से आ-जा नहीं सकते।  नहर से निकला ठोस मलबा और झाड़ ने आधे रास्ते को ढक दिया है, जिसके कारण यदि दोनों तरफ से चार चक्का वाहन आ जाएं तो उनका निकलना संभव नहीं है।

Irrigation Department officials Chandauli Former MLA Manoj Singh W raises issue canal silt Madhopur Chandauli
रास्ते में कीचड़ फैलाने वालों को चेतावनी देते मनोज सिंह

नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल
पूर्व विधायक ने विशेष रूप से नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए और इशारों ही इशारों में इसे द्वेषपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने ग्रामीणों के आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य दो-चार दिनों के बाद भी किया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर इसी समय कराया गया है।

मनोज सिंह डब्लू ने कार्य करने वाले ठेकेदार और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए, और स्थानीय जनता को अपनी समस्याओं के लिए मुखर होने के लिए जागरूक भी किया।

किसानों की समस्या और अधिकारियों को चेतावनी
मनोज सिंह डब्लू ने यह भी भरोसा दिया कि 8 दिसंबर को तेरहवीं का कार्यक्रम पूरा होने के बाद, वह पूरे विधानसभा का दौरा करेंगे और नहरों व माइनरों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। उनका उद्देश्य किसानों से जुड़ी इस समस्या के निराकरण की जमीनी हकीकत को परखना है।

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "यदि इसमें (नहर सफाई) कमी मिली तो इसका खामियाजा सीधे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भुगतना होगा।" उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, उसे क्षेत्र व जवार के ग्रामीणों और किसानों ने देखा है, और इस बात को लेकर उनमें काफी आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं के प्रति पूर्व विधायक की सक्रियता ने एक बार फिर जिले के सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*