पूर्व विधायक मनोज सिंह के पिता की तेरहवीं के पहले गांव के रास्ते पर फैलाया कीचड़, नाराज नेता का देखें वीडियो
माधोपुर सड़क पर मलबा डालने पर जताई नाराजगी
नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल
राजनीतिक द्वेषवश कार्य कराने का आरोप
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मनोज सिंह डब्लू की चेतावनी
चंदौली जिले में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने अपने पिता के पितृशोक से उबरते ही एक बार फिर राजनैतिक और सामाजिक दायित्वों को संभाल लिया है। इस बार उन्होंने सीधे अपने गांव माधोपुर की समस्या को रेखांकित करते हुए जिले के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता के तेरहवीं कार्यक्रम से ठीक पहले द्वेषवश माधोपुर जाने वाली सड़क पर नहर सफाई का मलबा और कीचड़ डाल दिया गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
तेरहवीं से पहले द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 8 दिसंबर को उनके पैतृक गांव माधोपुर स्थित आवास पर उनके स्वर्गीय पिता रामअवध सिंह की तेरहवीं का कार्यक्रम सुनिश्चित है। ऐसे में, कुछ तथाकथित स्थानीय राजनेताओं ने तेजी दिखाते हुए माधोपुर गांव जाने वाले रास्ते से सटी नहर की सफाई कराई।
गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नहर से निकला मलबा और कीचड़ जानबूझकर सड़क पर डलवा दिया गया है, जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मनोज सिंह ने कहा कि रास्ते पर मलबा और कीचड़ फैल जाने के कारण लोग साइकिल, पैदल व बाइक से भी ठीक से आ-जा नहीं सकते। नहर से निकला ठोस मलबा और झाड़ ने आधे रास्ते को ढक दिया है, जिसके कारण यदि दोनों तरफ से चार चक्का वाहन आ जाएं तो उनका निकलना संभव नहीं है।
नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल
पूर्व विधायक ने विशेष रूप से नहर सफाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए और इशारों ही इशारों में इसे द्वेषपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने ग्रामीणों के आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य दो-चार दिनों के बाद भी किया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर इसी समय कराया गया है।
मनोज सिंह डब्लू ने कार्य करने वाले ठेकेदार और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए, और स्थानीय जनता को अपनी समस्याओं के लिए मुखर होने के लिए जागरूक भी किया।
किसानों की समस्या और अधिकारियों को चेतावनी
मनोज सिंह डब्लू ने यह भी भरोसा दिया कि 8 दिसंबर को तेरहवीं का कार्यक्रम पूरा होने के बाद, वह पूरे विधानसभा का दौरा करेंगे और नहरों व माइनरों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। उनका उद्देश्य किसानों से जुड़ी इस समस्या के निराकरण की जमीनी हकीकत को परखना है।
उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "यदि इसमें (नहर सफाई) कमी मिली तो इसका खामियाजा सीधे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भुगतना होगा।" उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, उसे क्षेत्र व जवार के ग्रामीणों और किसानों ने देखा है, और इस बात को लेकर उनमें काफी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं के प्रति पूर्व विधायक की सक्रियता ने एक बार फिर जिले के सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






