मनोज सिंह काका ने कहा- योगी बाबा को वाणी पर संयम रखना चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सन्यासी हैं, तो उन्हें संयम जरूरी
महाकुंभ में गिद्ध और सूअर का जिक्र शोभा नहीं देता
महाकुंभ का आयोजन कन्नौज के राजा हर्षवर्धन के समय से ही हो रहा है
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सदन में मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ को लेकर हो रही राजनीति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ तंज कसते हुए कहा कि इस महाकुंभ में लोग दान करने की प्रवृत्ति को रखकर कार्य करते हैं और कन्नौज के राजा हर्षवर्धन के समय से महाकुंभ का आयोजन होता आ रहा है, न कि भाजपा और जनसंघ के कार्यकाल से इसका आयोजन हो रहा है।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि गिद्ध और सूअर की बात तो एक सन्यासी को शोभा नहीं देती है। सबसे पहले तो उनको अपने आप पर संयम रखना चाहिए। वो कहीं ना कहीं सफाई कर्मियों के साथ-साथ वहां के लोगों की आस्था पर चोट देने का कार्य किया है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक मुख्यमंत्री का वह भी फोटो वायरल हो रहा है जो की मास्क लगाकर गंदगी के बीच घूम रहे हैं। यह कहीं ना कहीं सफाईकर्मियों और उन लोगों की आस्था पर कुठाराघात है, जो संगम जैसी जगह पर अपनी आस्था रखते है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सदन में हो रही राजनीति को विराम लगाने के लिए उन्होंने एक भाषण के दौरान कहा कि जिसको महाकुंभ में हर किसी को वही दिखा, जो वह देखना चाहता था। सारे लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए गए थे, लेकिन कुछ लोग गंदगी खोज रहे थे। वे वहां हुई घटना को ही देखने के लिए जा रहे थे, जो कि कहीं ना कहीं देश के साथ ही धर्म में आस्था रखने वालों के ऊपर कुठाराघात था।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने तंज करते हुए कहा कि यह बीजेपी के समय का शुरू किया गया महाकुंभ नहीं है। यह राजा हर्षवर्धन के समय का महाकुंभ है और पहले भी सरकारें इसको कराती आई हैं और आगे भी कराती रहेंगी। केवल अपनी ही पीठ ना थपथपाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इतनी ही संवेदना होती तो मरने वाले परिवारों के लिए सदन में 1 मिनट का मौन भी रखा जा सकता था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*