ऐसे छलका मंत्री संजय निषाद का दर्द, बोले- मिल्कमैन ने उठाया लाभ, फिशर मैन अब भी कर रहे इंतजार

सपा-बसपा और कांग्रेस पर संजय निषाद का तीखा हमला
फिशर मैन को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
अब देश तलवार से नहीं आपसी व्यवहार से चलेगा
निषाद पार्टी के प्रमुख ने चंदौली में किया सभा को संबोधित
चंदौली जिले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आंबेडकर के संविधान का लाभ वाशरमैन और मिल्कमैन उठा लिए, जबकि फिशर मैन आज भी अपने हक का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय निषाद ने कहा कि समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए, ताकि समाज का विकास हो सके। सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के बाद वे संवैधानिक अधिकार रथयात्रा को लेकर आगे के लिए रवाना हुए।
उन्होंने वक्फ बोर्ड, औरंगजेब और बसपा की ओर से भाई चारा कमेटी के गठन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि वक्फ बोर्ड के गठन के सवाल पर कहा कि चाहे मुसलमान हो या हिंदू संविधान में सभी को एक व्यवस्था दी गई है। वक्ख बोर्ड की विसंगति को दूर करना संविधान का काम है।

वक्फ बोर्ड और मदरसे में भी एकेडमिक शिक्षा होनी चाहिए। अब देश तलवार से नहीं व्यवहार से चलेगा। औरंगजेब के मुद्दे पर कहा कि औरंगजेब का मामला कभी शांत नहीं होगा। इतिहास हमेशा प्रेरणा देता है, लोग जागृत होते हैं। औरंगजेब आक्रमणकारी था, जो आदर्श मानेगा वह देश से समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले अपने बेटे का नाम औरंगजेब रख लें। कहा कि हम औरंगाबाद गए थे। वहां हमने देखा कि जो भी कब्र पर पहुंचता था, दो पत्थर मारता था। जिसके कब्र पर पत्थर मारा जाता हो, उसे सपा के नेता आदर्श कह रहे हैं। बसपा की भाईचारा कमेटी को बहाल किए जाने के सवाल पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। बसपा सिर्फ अपने लाभ के लिए भाईचारा कमेटी बनाना चाहती है।
कर्नाटक में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण देने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जालीदार टोपी वालों मुसलमान भाइयों की हालत देश में सबसे ज्यादा खराब है। जालीदार टोपी वाले जब तक कांग्रेस और दूसरे दलों का झंडा और डंडा उठाते रहेंगे, तब तक अपनी पीठ पर डंडा खाते रहेंगे।
उधर, कंदवा में आयोजित सभा में मंत्री संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*