MLC चुनाव के लिए आप बनिए वोटर : स्नातक और शिक्षक जल्द कराएं पंजीकरण, 6 नवंबर है मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि
सपा सभी युवाओं और शिक्षकों से जारी की अपील
3 साल पहले ग्रेजुएट हुए युवा जल्द बनवाएं वोटर कार्ड
वरना नहीं डाल पाएंगे वोट
स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए जल्द करें पंजीकरण
सपा शिक्षक सभा ने छेड़ा अभियान
चंदौली जिले के ऐसे युवक जिनको स्नातक (Graduation) किए हुए तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, तो आपके पास विधान परिषद (MLC) चुनाव में मतदान करने का मौका है। इसी तरह, तीन साल से पढ़ा रहे शिक्षक भी इस चुनाव में मतदाता बन सकते हैं। इन सभी पात्र मतदाताओं को जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की गई है, क्योंकि इसके लिए अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है।

2026 चुनाव के लिए तैयारी
यह अपील समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष बैजनाथ यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में विधान परिषद के शिक्षक एमएलसी और स्नातक एमएलसी चुनाव होने हैं, और इसके लिए अभी से मतदाता सूची तैयार की जा रही है। नेताओं ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर ही कोई व्यक्ति मतदान करने का अधिकारी होगा।
स्नातक मतदाताओं के लिए प्रक्रिया
जिन युवाओं को स्नातक किए हुए कम से कम तीन वर्ष हो चुके हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं।
1-पात्रता : स्नातक पास किए हुए तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हों।
2-आवश्यक दस्तावेज : आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और स्नातक पास की रिजल्ट की फोटोकॉपी।
3-जमा करने का स्थान : युवाओं को फार्म भरकर अपने क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर जमा करना होगा।
4-वैकल्पिक सुविधा : इच्छुक युवा सपा नेताओं से भी मिलकर फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
शिक्षक मतदाताओं के लिए विशेष नियम
- शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान करने के लिए किसी भी स्कूल या कॉलेज में तीन वर्ष तक शिक्षा देना अनिवार्य है।
- सभी स्कूलों और कॉलेजों में इसके लिए फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।
- शिक्षकों को यह फॉर्म भरकर स्कूल प्रबंधन को देना होगा।
- स्कूल प्रबंधन इस फॉर्म को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के पास ले जाएगा, जहाँ शिक्षण कार्य को प्रमाणित किया जाएगा।
- प्रमाणन के बाद फॉर्म को ब्लॉक मुख्यालय पर जमा किया जाएगा।
नेताओं ने जानकारी दी कि पिछली बार चंदौली जनपद में लगभग 3,000 शिक्षक मतदाता थे, जबकि स्नातक मतदाताओं की संख्या लगभग 6,000 थी। इस बार समाजवादी शिक्षक सभा का लक्ष्य है कि इन दोनों संख्याओं को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाए। सभी पात्र लोगों से 6 नवंबर की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराने का आग्रह किया गया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






