छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, आसपास कई थानों की फोर्स तैनात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनभर चलती रही है।आज सुबह 11 बजे शुरू हुए नामांकन के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई थी। वहीं महाविद्यालय के आसपास कई थानों की फोर्स लगा दी गई थी। ताकि नामांकन कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।
छात्रसंघ चुनाव के नामांकन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद भी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर लगाकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पहले से ही तैयारी करके रखी गयी है। साथ ही महाविद्यालय परिसर के आसपास लाल बहादुर शास्त्री कटरे में दुकानों को बंद करा कर बैरीकेटिंग कर दी गई है। नामांकन को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*