जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजभर समाज का असली लीडर कौन, किसको कह दिया लोडर .., कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बायन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार चकिया स्थित घुरहूपुर में बौद्ध पहाड़ी पर पहुंच कर एक सभा को संबोधित किया।
 

लीडर और लोडर का फैसला जनता खुद ही करेगी

इशारे ही इशारे में अनिल राजभर पर टिप्पणी

यूपी में राजभर समाज का असली लीडर कौन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार चकिया स्थित घुरहूपुर में बौद्ध पहाड़ी पर पहुंच कर एक सभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करने के बाद जाते समय प्रेस वार्ता के द्वारा पूछे जाने पर की राजभर समाज का असली नेता कौन यह तो सबको पता चल ही जाता है।  ओमप्रकाश राजभर ने जवाब दिया गया कि राजभर समाज का नेता लीडर और लोडर दो प्रकार के हैं। अब जनता जिसे अपना नेता जिसे मान ले, वही नेता कहा जाता है।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इशारे ही इशारे में अनिल राजभर पर टिप्पणी की है। ये बातें कहीं ना कहीं अनिल राजभर के ऊपर कही जाती है,  क्योंकि पूर्वांचल में विशेष तौर से अनिल राजभर और ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं। 

वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कह दिया कि अब जनता खुद ही अपना नेता चुन लेगी। साथ ही नेता को भी पता चल जाएगा कि कौन लीडर  है और कौन लोडर है। यह जनता को तय करना है कि उसे नेता चाहिए या लोडर  चाहिए। अब जनता ही खुद बताएगी कि राजभर समाज का असली नेता कौन है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*