जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BJP क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कही बड़ी बात, सत्ता की लोलुपता के चलते हुआ बंटवारा

इतिहास को याद करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अगस्त को भारत विभीषिका दिवस घोषित किया है। 2021 से यह दिवस मनाया जा रहा है ताकि इतिहास को हमारी पीढ़ी भी जान सके।
 

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन

सत्ता लोलुप लोगों ने धार्मिक आधार पर कराया गया देश का बंटवारा

दोनों राज्यसभा सांसद रहीं मौजूद

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के सभागार में भारत विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल रहे विशिष्ट अतिथियों के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह व श्रीमती साधना सिंह ने देश के बंटवारे को लेकर निवर्तमान समय की व्यथा को व्यक्त किया।

 आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र में सरकार बनने के बाद 14 अगस्त को भारत विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय के मैक्सवेल इंस्टिट्यूट के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के पार्टी द्वारा भारत विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।

 Organizing India Partition

 इस स्मृति दिवस के माध्यम से 1947 के त्रासदी को याद किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बंटवारे के दंश को व्यक्त करते हुए कहा कि उस समय के कांग्रेस के लोग सत्ता की लालच में जिन्ना एवं अंग्रेजों से मिलकर धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया ।एक संप्रदाय के बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को पूर्वी पाकिस्तान और सिंध क्षेत्र में निवास करने वाले उसी संप्रदाय के लोगों को पाकिस्तान के रूप में बटवारा कर दिया गया। सबसे बड़ी बात रही की जहां हिंदू अपने लोगों को बिछड़ने पर प्रेम और सौहार्द पूर्वक विदा कर रहे थे वही पाकिस्तान से आने वाले लोगों को कत्लेआम भी किया जा रहा था। न जाने कितनी बहू बेटियों एवं महिलाओं की मर्यादाओं को भंग किया गया और अनगिनत संख्या में लोगों की हत्या भी की गई।
 इस विभीषिका को याद कर रूह काप जाती है।इतिहास को याद करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अगस्त को भारत विभीषिका दिवस घोषित किया है। 2021 से यह दिवस मनाया जा रहा है ताकि इतिहास को हमारी पीढ़ी भी जान सके।

 Organizing India Partition

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने भी उस समय के चित्रण को व्यक्त करते हुए कहा कि जो उस समय के लोगों को यातनाये सहनी पड़ी उसे सुनकर आज भी रूह कांप जाता है ।बांग्लादेश का सत्ता पलट भी कुछ उसी तरीके का है सत्ता पलट के माध्यम से कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेशी हिंदुओं पर बर्बरता की जा रही है। वहीं राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता की लालच में आकर उस समय के राजनेता लोगों के धर्म के आधार पर देश वासियों के खून से समझौता कर लिया। जिसका परिणाम रहा की न जाने कितने लोगों को देश के बंटवारे के समय अपने जान माल की कीमत चुकानी पड़ी और देश को खंड-खंड कर दिया गया ।

 Organizing India Partition

कार्यक्रम के अंत में मौन जुलूस निकालकर भ्रमण भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल ने किया अध्यक्ष के रूप में समापन भाजपा  जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने किया ।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह,सर्वेश सिंह,अभिमन्यु सिंह, सुरेंद्र सिंह ,सकलडीहा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के एन पांडे संजय पांडे सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*