जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध, संविधान की वजह से है समाज के अधिकारों सुरक्षित

जितेन्द्र सिंह यादव 'जीतू' कहते हैं कि भाजपा संविधान विरोधी है, क्योंकि वह एक असमान समाज चाहती है। यह आरक्षण और समान अवसर की नीतियों का विरोध करती है।
 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का फरमान

पीडीए के हक और अधिकारों की रक्षा का कार्यक्रम

कार्यक्रम आयोजक राजाराम सोनकर ने किया सहयोग

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार भाजपा की संविधान विरोधी सोच एवं पीडीए के हक और अधिकारों की रक्षा 'पीडीए चर्चा' निरंतर जारी है। मुगलसराय विधानसभा में कई नेता लगातार कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं।

pda jan panchayat

कार्यक्रम स्थल मुगलसराय (अलीनगर वार्ड न 5) कार्यक्रम आयोजक राजाराम सोनकर एवम् संजय राठौर  ने किया कार्यक्रम कि शुरुआत बाबा साहेब के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौजूद सपा नेताओ जमकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया। जितेन्द्र सिंह यादव 'जीतू' ने कहते है कि भाजपा संविधान विरोधी है, क्योंकि वह एक असमान समाज चाहती है। यह आरक्षण और समान अवसर की नीतियों का विरोध करती है।

pda jan panchayat

यही कारण है कि यह संविधान को व्यवस्थित रूप से कमजोर करने और आजादी के बाद से समतावादी राज्य बनाने के प्रयासों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।"बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से पीडीए समाज के अधिकारों को सुरक्षित किया था।जीसे भाजपा खत्म करना चाहती है ।

pda jan panchayat

इस मौके पर बाबूलाल यादव, आनन्द सिंह ,चंद्रभान यादव ,सिध्दांत जायसवाल,,महेंद्र यादव,चंद्रशेखर यादव, गुलशेर अरशद सिद्दीकी, अमरनाथ जायसवाल, विकास चौबे, गुलशेर अरशद सिद्दीकी, तस्लीम अंसारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*