सरकार झूठा ढिंढोरा पीट कर लोगों को भ्रमित कर रही : राधा यादव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पेश होने के बाद लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष हमलावर है। उत्तर प्रदेश सरकार के भारी-भरकम बजट पर समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव राधा यादव ने भी कटाक्ष किया।
महासचिव राधा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल विकास का ढिंढोरा पीट रही है। असलियत में धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सबसे बड़ी बात है कि चन्दौली पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा हब है, लेकिन उसे इस बजट में स्थान नहीं दिया गया है।
महासचिव राधा यादव ने कहा कि बजट में केवल कागजी घोड़ा दौड़ाया जा रहा है और आंकड़ों की सौदागरी है। महिला होने के नाते महिलाओं के दुख दर्द को बखूबी समझती हूं। महिलाओं के लिए इस बजट में कुछ विशेष लाभ के लिए नहीं किया गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए भी कोई टैक्स की छूट का प्रावधान नहीं लाया गया है, जिससे महिलाओं के घरेलू बजट पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। सरकार झूठा ढिंढोरा पीट कर लोगों को भ्रमित कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*