चकिया विधानसभा में सपा के टिकट के 3 दावेदार, जोसेफ बोले- वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ
चंदौली जिले की चकिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी को टिकट बंटवारे में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि चकिया विधानसभा में आजकल एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन तगड़े दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं। सपा के इन तीन दावेदारों में एक को छोड़कर दो लोग विधानसभा में इलाके का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और एकदूसरे को हरा भी चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के ये नेता गांव-गांव जाकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं और अपने आप को सपा के टिकट का दावेदार बता रहे हैं। साथ ही टिकट मिलने पर जीत सुनिश्चित करने की अपने अपने स्तर की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जिले की चकिया विधानसभा सीट सुरक्षित श्रेणी की सीट है। इसमें समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी बारी-बारी अपना परचम लहरा चुके हैं, लेकिन अबकी बार सबसे ज्यादा टिकटों की दावेदारी समाजवादी पार्टी को लेकर देखी जा रही है। इसमें समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक पूनम सोनकर के अलावा बहुजन समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी में आए जितेंद्र कुमार एडवोकेट और कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके रामाधार जोसेफ भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह तीनों नेता अपने अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं और अपने आप को सबसे बड़ा दावेदार बता रहे हैं।
आज राम अधार जोसेफ के द्वारा चकिया विधानसभा क्षेत्र के इलिया इलाके में समाजवादी छात्र सभा के द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बढ़ रही संभावनाओं पर जोर दिया।
राम अधार जोसेफ ने इस अवसर पर छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को कहा कि वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ कार्यक्रम हमारे लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इसलिए हमें इमानदारी से इस पर काम करना चाहिए। अगर हम बूथ पर अपने वोट बढ़ाने में सफल हो गए तो हमें बूथ जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। इसी तरह अगर बूथ जीतते रहे तो चुनाव बड़ी आसानी से जीत सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*