सपा के नेता बोले- भाजपाई दबंगों ने की है बादशाह खान की हत्या, गांव का दौरा करेगी 13 लोगों की टीम

सोमवार को नेगुरा गांव में जाएंगे सांसद-विधायक
पार्टी ने तैयार किया है 13 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख महासचिव को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट
चंदौली जनपद में 17 मई दिन शनिवार की रात को नेगुरा गांव में हुई बादशाह खान की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ दबंगों पर आरोप लगाया है और कहा है कि इन दबंगों के द्वारा ही बादशाह खान की हत्या की दी गई है। लाठी डंडे से पीट-पीट कर शनिवार की रात हुई हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 19 मई दिन सोमवार को गांव का दौरा करेगा।

इस घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार से मिलने और घटना की सच्चाई जानने हेतु 19 मई 2025 को एक प्रतिनिधिमंडल को चंदौली भेजने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिनिधि मंडल चकिया विधानसभा क्षेत्र के नेगुरा गांव में हत्या की रिपोर्ट पार्टी को देगा।

इस प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र प्रसाद व श्रीमती पूनम सोनकर के अलावा मुगलसराय विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर यादव शामिल होंगे।
इसके साथ ही साथ इस प्रतिनिधि मंडल में मनोज सिंह काका और समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अयूब खान गुड्डू, मुसाफिर चौहान और औसाफ अहमद के अलावा समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष जमील अहमद और चकिया विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव को शामिल किया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में कुल 13 सदस्य मौके पर जाएंगे और घटना के बारे में रिपोर्ट तैयार करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख महासचिव को सौंपेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के द्वारा यह कार्यालय ज्ञाप जारी किया गया है और इसमें शामिल सभी सदस्यों का नाम घोषित किया गया है, जो इस घटना के बारे में जानकारी एकत्रित करके पार्टी को देंगे।
बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच गांव के ही कुछ भाजपा समर्थित दबंगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। ऐसा समाजवादी पार्टी ने कहा इस हमले में बादशाह खान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर इलाज के लिए वाराणसी के BHU ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमले में बीच-बचाव के दौरान परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य भी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रशासन पर उठे सवाल, सपा ने की न्याय की मांग
समाजवादी पार्टी ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता करार देते हुए प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। पार्टी ने यह भी ऐलान किया कि यदि पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*