मुगलसराय में जुट रहे हैं सपा के युवा नेता, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे जोश
मुगलसराय में जुट रहे हैं सपा के युवा नेता
युवा कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे जोश
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी आज मुगलसराय विधानसभा इलाके में बूथ स्तरीय युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी युवजन सभा, छात्रसभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और विधानसभा मुगलसराय के नौजवान और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुगलसराय इलाके के लक्ष्मी पैलेस में किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोहम्मद फ़हद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी और छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर करेंगे।
इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील करते हुए जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से इसमें शामिल होना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*