14 अप्रैल तक समाजवादी पार्टी चला रही है मान-सम्मान-स्वाभिमान कार्यक्रम, जानिए क्या बोले सपा नेता

पीडीए सूबे की सत्ता में परिवर्तन की मास्टर चाबी
सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह के आवास पर कार्यक्रम
14 अप्रैल तक निरंतर चलेगा ये कार्यक्रम
चंदौली जिले में सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को मान-सम्मान-स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने सैयदराजा विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बाबा साहब के जीवनी के बारे में बताया। कहा कि पार्टी के फरमान के अनुसार 14 अप्रैल तक समाजवादी पार्टी कार्यक्रमों के जरिए बाबा साहब के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के मिशन पर है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार संविधान को लगातार कमजोर कर रही है। जिस संविधान में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के साथ ही असहाय वर्ग के लिए अधिकार व हक दिए गए हैं। उसे भाजपा षड्यंत्र के तहत समाप्त करने पर तुली है। आज देश सरकार की गलत नीतियों के कारण संकटकाल से गुजर रहा है। एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने गरीब व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पीडीए समाज को सशक्त, एकजुट करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पीडीए सूबे की सत्ता में परिवर्तन की मास्टर चाबी साबित होगी। आज हम सभी को बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके दिखाए मार्ग पर चलना होगा। नई पीढ़ी को बाबा साहब के जीवन के संघर्षों, उनकी उपलब्धियों और देश के लिए दिए गए उनके अतुलनीय योगदान की बातें बतानी होगी। इसी मंशा के साथ समाजवादी पार्टी 14 अप्रैल तक निरंतर लोगों से मिलकर उन्हें बाबा साहब के विचारों से जोड़ने का काम करेगी।
अंत में उन्होंने बाबा साहब के संगठित होने व शिक्षित बनने का आह्वान किया। कहा कि आज जिन विषम परिस्थितियों ने आम आदमी, दलित व पिछड़ों को जकड़ रखा है उसे मुक्ति पाने के लिए बाबा साहब का अनुसरण जरूरी है। आह्वान किया कि लोग अपने हक और अधिकार को जाने और उसे पाने के लिए संघर्ष करें, तभी कमजोरों का दमन व उत्पीड़न रूकेगा।
इस अवसर पर रमेश यादव, संतोष उपाध्याय, संदीप गुप्ता, रामदुलारे कनौजिया, सुमन चौहान, बृजेश कुमार मौर्या, मंसूर अन्सारी, बृजेश कुमार सिंह, प्रमोद प्रजापति, विजयमल बिंद, पप्पू बिंद, गुल्लू गौतम,वीरेंद्र बिंद, द्वारिका खरवार,,मगरू बिंद, प्रकाश खरवार,अजय धोबी,मुक्तेश्वर पाण्डेय, मार्कण्डेय पाण्डेय, राम धवल पासवान उपस्थित रहे। संचालन रामजन्म यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*