जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
चंदौली जिले के चकिया समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के निर्देश पर हजारों कार्यकर्ताओं ने चकिया स्थित गांधी पार्क पर पहुंच कर जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान के काफिले को रोक स्वागत किया। वही चौहान द्वारा महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और कार्यकर्ताओं ने जोरो शोरो से नारेबाजी करते हुए उनके काफिले को जिला मुख्यालय की तरफ रवाना किया ।
जाते वक्त संजय सिंह चौहान ने कहा कि इस जनपद की चारों सीट समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी जीतने जा रही है और बीजेपी ने पिछले चुनाव में पिछड़ी जातियों को सपने दिखाकर उनका वोट लेने का काम किया है । इसका पर्दाफाश करना है आज बीजेपी के बड़े नेता आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। उनसे पूछना चाहेंगे कि जनता से किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं ।
इस दौरान मुस्ताक अहमद, अनिल पटेल, राजेश पटेल, अछैबर भारती , सतीश चंद्र लाल बिहारी अशरफ खान आबिद भाई रामनाथ राजेश बियार, रंगलाल मौर्य, विनोद सोनकर, विजय सोनकर ,बबलू खा, जगनारायण यादव,आदि लोगों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*