शशांक यादव बने छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, लोग दे रहे हैं बधाई
युवा छात्र नेता शशांक यादव को मिली जिम्मेदारी
समाजवादी छात्रसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
पार्टी का जता रहे हैं आभार
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा चंदौली जिले के शशांक यादव को समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। शशांक यादव चंदौली जिले के जिगना गांव के रहने वाले हैं।
जनपद चंदौली के युवा नेता को समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के समाजवादी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। वहीं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शशांक यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर शशांक यादव ने पार्टी का आभार जताया है और कहा है कि पार्टी ने पद देकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह इसके निर्वहन की कोशिश करेंगे और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*