धीना में गरजे सपा दिग्गज: सांसद वीरेंद्र सिंह और मनोज सिंह डब्लू ने कार्यकर्ताओं को दिया एकजुटता का मंत्र।
धीना के बरहन में आयोजित सपा के 'कार्यकर्ता सम्मान समारोह' में दिग्गजों ने हुंकार भरी। पूर्व मंत्री रामदुलारे राजभर और सांसद वीरेंद्र सिंह ने बूथ प्रभारियों को सम्मानित करते हुए पीडीए (PDA) मिशन को मजबूत करने और भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
बूथ प्रभारियों का भव्य सम्मान समारोह
सामाजिक न्याय और पीडीए का संकल्प
सपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता की अपील
एसआईआर (SIR) के दूसरे चरण की तैयारी
भाजपा के खिलाफ समाजवादी संघर्ष का बिगुल
जनपद चंदौली के धीना स्थित स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज महिला महाविद्यालय परिसर, बरहन में सोमवार को समाजवादी पार्टी के बीएलए (BLA), बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सपा के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलारे राजभर रहे, जबकि सांसद डॉ. वीरेंद्र सिंह तथा पूर्व विधायक मनोज सिंह ‘डब्लू’ ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर उनकी मेहनत को सराहा। इस दौरान पार्टी के आगामी रोडमैप, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मिशन की मजबूती और एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर विस्तृत रणनीति साझा की गई।

बूथ स्तर पर मजबूती ही सामाजिक न्याय का आधार
मुख्य अतिथि डॉ. रामदुलारे राजभर ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए हर बूथ पर पीडीए का मजबूत पहरा होना अनिवार्य है। राजभर ने जोर देकर कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया में बूथ प्रभारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके समर्पण के बिना व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सामाजिक न्याय के संकल्प को गांव-गांव तक पहुँचाएँ और पार्टी की विचारधारा को जमीन पर और अधिक सशक्त करें।
भाजपा के विरुद्ध एकजुटता कायम रखने की अपील
सांसद डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि एसआईआर के प्रथम चरण में आप सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब दूसरे चरण में हमें प्रहरी बनकर विपक्ष की हर उस मंशा को विफल करना होगा जो लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा की सीधी लड़ाई भाजपा की जनविरोधी नीतियों से है, जिसके लिए सभी समाजवादियों को अपनी आपसी मुट्ठी बांधकर एक साथ संघर्ष करना होगा। वहीं, पूर्व विधायक मनोज सिंह ‘डब्लू’ ने भावुक होते हुए कहा कि चंदौली की राजनीति के लिए उनका जीवन समर्पित है और 2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
धरातल पर उतरकर काम करने की आवश्यकता
पूर्व सांसद डॉ. रामकिशुन यादव ने कार्यकर्ताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि समाजवादियों को केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हमें इतिहास की गहराइयों को समझना होगा और सच-झूठ के फर्क को जनता तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हर कार्यकर्ता अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो प्रदेश में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भी संबोधित किया और चेतावनी दी कि जिस तरह बिहार में एसआईआर के नाम पर धांधली के आरोप लगे, वैसी मंशा उत्तर प्रदेश में सफल नहीं होने दी जाएगी।
इस गरिमामयी अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश सचिव जगमेंद्र यादव, सैयदराजा प्रभारी विकास चौबे, डॉ. वीरेंद्र बिंद, दयाराम यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






