जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

543 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा

 

चंदौली जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की परीक्षा शनिवार को जिले में चार केंद्रों पर आयोजित हुई। इसके लिए दोनों पालियों में 3016 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 543 अनुपस्थित रहे। वहीं 2473 ने परीक्षा दी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। वहीं अधिकारियों ने भी चक्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। रविवार को भी परीक्षा होगी।


आप को बता दें कि पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा हुई। इस दौरान संस्कृत, विज्ञान, कला और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 504 उपस्थित व 96 अनुपस्थित रहे। इसी तरह चकिया स्थित आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज में 480 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 396 ने परीक्षा दी। 84 अनुपस्थित रहे।


 नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में 600 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 464 उपस्थित और 136 अनुपस्थित रहे। दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा में तीन केंद्रों पर पंजीकृत 1094 परीक्षार्थियों में 927 उपस्थित और 167 अनुपस्थित रहे। आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज में 480 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 417 उपस्थित और 63 अनुपस्थित रहे। 


इसी प्रकार महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 600 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 100 ने परीक्षा छोड़ दी। 500 उपस्थित रहे। नेशनल इंटर कालेज में 14 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 10 उपस्थित और चार अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में जीव विज्ञान, सिलाई, अंग्रेजी व वाणिज्य विषय की परीक्षा हुई। प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षक व एक मजिस्ट्रेट को लगाया गया था। 


केंद्र व्यवस्थापक डाक्टर रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि रविवार को भी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा आयोजित होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*