चंदौली जिले में कन्या सुमंगला योजना में 1722 कन्याओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण, 7517 बेटियों को मिला लाभ
चंदौली जिले में कन्या सुमंगला योजना से बेटियों के जीवन में बदलाव आ रहा है। इस योजना से जोड़कर 7517 बेटियों को लाभ दिया जा चुका है। वहीं अब तक 1722 कन्याओं का आनलाइन पंजीकरण किया गया है। योजना के तहत बेटियों के जन्म पर पात्र लाभार्थियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि 6 किस्तों में दी जाती है।
जिला प्रोवेशन अधिकारी इंद्रावती यादव ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उदेश्य गरीब परिवारों की मदद करना है। कन्या जन्म के बाद पढ़ाई, शादी, भरण-पोषण पर होने वाले खर्च की चिंता करने करने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि योजना से उनकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी। क्योंकि कन्या वाले गरीब परिवार को योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि 6 किस्तों में दी जाती है।
योजना के अनुसार बिटिया के जन्म से लेकर उसके विवाह तक अलग-अलग तरह से आर्थिक मदद की जाएगी। कन्या सुमंगला योजना में रजिस्ट्रेशन आनलाइन अप्लाई कर लाभ उठा सकते हैं। कहा कि जिले में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो कन्या के जन्म के बाद उन पर होने वाले खर्च की अधिक चिंता करते हैं। ऐसे में वे कन्या को जन्म ही नहीं देना चाहते हैं। पिछले कई वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या की वजह से लिंग अनुपात में भी कन्या की संख्या कम होती जा रही है। इसको दृष्टिगत करते हुए जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों व एक से ज्यादा बेटियों वाले उन परिवार को चिह्नित कर प्रोत्साहन राशि देकर कन्या के जन्म को भी अहमियत देने कि आवश्यकता है।
कन्या सुमंगला योजना में पात्र होने के लिए लाभार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये होनी चाहिए। परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। पहली किस्त 2 हजार रुपये कन्या के जन्म के समय प्रदान की कराई जाएगी।
दूसरी किस्त एक हजार रुपये कन्या एक वर्ष पूर्ण टीकाकरण के दौरान प्रदान कराई जाएगी। तीसरी किस्त 2 हजार रुपये बालिका के कक्षा एक में प्रवेश के दौरान दी जाएगी। चौथी किस्त 2 हजार रुपये बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश के दौरान मिलेगी।
पांचवी किस्त 3 हजार रुपये बालिका के 9वीं कक्षा में प्रवेश होने पर दी जाएगी। छठी किस्त 5 हजार रुपये बालिका के हाई स्कूल या डिप्लोमा में प्रवेश अथवा स्नातक प्रवेश के दौरान पर प्रदान कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*