रिश्वत मामले में सीबीआई की जांच जारी, CBI ने DDU मंडल के 10 कर्मचारियों को फिर बुलाया लखनऊ
विभागीय प्रोन्नति परीक्षा में रिश्वतखोरी का मामला
कार्मिक विभाग और बिजली विभाग के लोग तलब
अब नए स्टाइल में होगी पूछताछ
चंदौली जिले के पीडीडीयू रेल मंडल में लोको पायलट की विभागीय प्रोन्नति परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत मामले में अधिकारियों-कर्मचारियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। अब सीबीआई ने कार्यालय के कार्मिक विभाग और बिजली विभाग (आपरेशन) से जुड़े दस कर्मचारियों को लखनऊ तलब किया गया है। माना जा रहा है कि कुछ और सबूतों और जानकारियों के वेरीफिकेशन के साथ-साथ अन्य लोगों के कनेक्शन को खंगालने की कोशिश होगी।
पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात 80 लोको पायलटों की विभागीय प्रोन्नति परीक्षा बीते चार मार्च को रेलवे इंटर कॉलेज में होनी थी। उसके एक दिन पहले पेपर लीक होने की सूचना सीबीआई को लग गई। सीबीआई ने तीन मार्च को छापेमारी कर लीक पेपर सहित 19 लोको पायलटों को गिरफ्तार कर लिया था। फिर पूछताछ के बाद इसमें शामिल दो अधिकारियों सहित सात कर्मचारी गिरफ्तार किए गए। इसके बाद सीबीआई की टीम सभी 26 लोगों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई। फिर कई अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला हो गया । इसके अलावा मुगलसराय में डेरा डालकर कई दिनों तक सीबीआई के अफसर छानबीन किए और कई तरह के सबूत भी एकत्रित किए। इसके बाद सीबीआई की टीम लखनऊ लौट गयी थी। जांच पड़ताल की कड़ी में ये नया डेवलपमेंट दिख रहा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






