जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पहली बार नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बीच होने जा रहा विधानसभा चुनाव

चंदौली जिले में पहली बार विधानसभा निर्वाचन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बीच होने जा रहा। ऐसे में निर्वाचन कार्मिकों व अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।
 
 विधानसभा चुनाव 2022
चंदौली जिले में पहली बार विधानसभा निर्वाचन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बीच होने जा रहा। ऐसे में निर्वाचन कार्मिकों व अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। इसके ²ष्टिगत कार्मिकों की संख्या तो बढ़ाई जाएगी ही, इस बार सेवारत दंपती को भी सुविधा देने की व्यवस्था की गई है। आयोग ने अब 10 प्रतिशत की जगह 25 फीसदी मतदान कार्मिक को रिजर्व में रखने को कहा है। निर्वाचन विभाग ने जिले में इस व्यवस्था को अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है।


दरअसल, आयोग जहां कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने को कटिबद्ध है। वहीं मतदाताओं की सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहा। इसके लिए मतदेय स्थल बढ़ा दिए गए हैं। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए घर से मतदान कराया जाएगा, ताकि उनमें संक्रमण न फैल सके। इसके अलावा बूथ पर मत डालने के पहुंचने वाले मतदाताओं की अंगुली सैनिटाइज कराने के साथ ही उन्हें ग्लब्स व मास्क दिए जाएंगे।


बूथों पर पहुंचेंगे 6776 मतदान कार्मिक, 25 फीसद रहेंगे रिजर्व

 जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए सात मार्च को मतदान होगा। इसके लिए 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ बनाए गए हैं। यहां 14 लाख 33 हजार 138 पुरुष-महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्ष 2017 के विस चुनाव में 918 मतदान केंद्र व बूथों की संख्या 1413 के आस-पास रही। इस बार 281 बूथ अधिक बढ़ाए गए हैं। इसके लिए कार्मिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बूथों पर पहुंचेंगे 6776 मतदान कार्मिक, 25 फीसद रहेंगे रिजर्व


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नहीं लगेगी ड्यूटी

पंचायत चुनाव में सबसे अधिक जिम्मेदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं लगेगी। इसकी फीडिग भी नहीं हुई है। जिले में लगभग 2500 कार्यकर्ता और लगभग 2467 सहायिका हैं। शिक्षामित्रों की भी इस बार चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने का आयोग ने निर्देश दिया है।


 पोर्टल पर नौ हजार कार्मिकों का डेटा अपलोड

विधानसभा चुनाव में लगने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सूची आयोग के पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है। आयोग की पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लगभग नौ हजार अधिकारियों, कर्मचारियों की फीडिग की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि सातवें चरण के मतदान के लिए प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद ड्यूटी स्लिप निकालने के साथ ही सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा।


कुल मतदेय स्थल-1694

विधान सभा चुनाव में लगेंगे कार्मिक- 6776

रिजर्व कार्मिक की संख्या-25

कुल कार्मिकों की जरूरत- 8472

पीठासीन अधिकारियों की संख्या-1694

प्रथम मतदान अधिकारी-1694

द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी- 3388


इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। इस बार बूथ बढ़ाए गए हैं। दंपती में किसी को समस्या है तो एक ही से निर्वाचन कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा आयोग ने 25 फीसद कार्मिकों को रिजर्व में रखने की पहल की है। कार्मिक की संख्या को देखते हुए 680 कर्मी ही रिजर्व में रहेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*