पुलिस इसलिए कर रही है पैदल गश्त व चेकिंग, साथ में मतदान करने की अपील भी
पुलिस इसलिए कर रही है पैदल गश्त व चेकिंग
साथ में मतदान करने की अपील भी
रविवार के अवकाश के बावजूद विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र एवं बॉर्डर के जनपद/राज्य की सीमाओं पर शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ लगातार किया जा रहा गश्त एवं विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान इलाके के मुख्य मार्गों, बाजारों, चौराहों एवं अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों का चेकिंग करने सहित लोगों को आगामी 7 मार्च को निष्पक्ष व निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*