जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बूथों पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट, मतदाता मतदान करने के बाद खड़े होकर लेंगे सेल्फी

चंदौली जिले में मतदाता ईवीएम का बटन दबाने के बाद सेल्फी लेंगे। इसके लिए चिन्हित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा । इसकी शुरुआत हो चुकी है । जिलाधिकारी कार्यालय में बॉर्डर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है ।
 

बूथों पर बनेगा सेल्फी प्वाइंट

मतदाता मतदान करने के बाद खड़े होकर लेंगे सेल्फी

चंदौली जिले में मतदाता ईवीएम का बटन दबाने के बाद सेल्फी लेंगे। इसके लिए चिन्हित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा । इसकी शुरुआत हो चुकी है । जिलाधिकारी कार्यालय में बॉर्डर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है । जहां पर जिला अधिकारी संजीव सिंह ने सेल्फी लेकर शुभारंभ किया है ।


आपको बता दें कि मतदान शत  प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जिला प्रशासन ने भी युवाओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखा पहल किया है और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने की योजना बनाई है।


 इस संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जिले के चिन्हित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे जहां मतदाता मतदान करने के बाद खड़े होकर सेल्फी लेंगे। इससे मतदान के  प्रति लोगों में रुझान बढ़ेगा । विधानसभा चुनाव में 70% मतदान का लक्ष्य रखा गया है । गत चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 7 फीसद से अधिक हो रहा है। ऐसे में प्रशासन इस बार भी मतदान का आंकड़ा बढ़ाने की कवायद में जुटा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*