सिद्धपीठ धाम खड़ान में महोत्सव के प्रथम दिन बही ज्ञान की गंगा
निर्मल मन जन सो मोहि पावा
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के खड़ान गाँव में चल रहे सिद्धपीठ महाइच महोत्सव के प्रथम दिन वृंदावन से पधारे कथा वक्ता संत अनूप जी महाराज ने कहा सभी वैष्णव ग्रंथ वेद पुराण का निचोड़ एक ही है ठाकुर की प्राप्ती करना और ठाकुर की प्राप्ती कैसे होगी उसके लिए गोस्वामी जी ने रामायण की एक चौपाई के माध्यम से सबको बता दिया है ।
निर्मल मन जन सो मोहि पावा
उन्होंने कथा की शुरुवात रामायण की चौपाई से की .........मोहि कपट छल छिद्र न भावा से शुरू किया। महोत्सव में सोलह मार्च तक एक बजे से पाँच बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया गया । वहीं रात्रि में आज 8 बजे से रामजनम जाबाज टोपीवाले एवं मीनाक्षी राज का बिरहा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
16 मार्च को सायं पाँच बजे कथा समापन के बाद रात्रि आठ बजे से बेहतरीन भोजपूरी गीत संगीत झांकी का आयोजन किया गया है। जिसमें बाम्बे फ़िल्म इंडस्ट्रीज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक संरक्षक अंजनी सिंह ने सम्मानित जनता को आमंत्रित करते हुवे महोत्सव को सफल बनाने की अपील किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*