जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : कैसे हुआ जितेंद्र कुमार का चकिया इलाके में स्वागत, जीत के बाद इलाके के लिए कैसे खुलेगा खजाना

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि चकिया विधानसभा पिछड़ी विधानसभा नहीं होगी बल्कि, पूरे प्रदेश में अगड़ी विधानसभा क्षेत्र के रूप में जानी जाएगी।
 

सपा के राज में चकिया और नौगढ़ के लिए खुलेगा उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना

जितेंद्र कुमार का ऐलान

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विधानसभा चकिया (सुरक्षित) 383 से समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषित प्रत्याशी पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के पहुंचने पर बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने मुलायम, अखिलेश यादव और जितेंद्र कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए गए।


आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार एडवोकेट  के स्वागत का सिलसिला नौगढ़ इलाके के  जमसोती, वृंदावन, देवखत और कस्बा नौगढ़ में पैदल चलने के बाद  दुर्गा मंदिर के पोखरे पर जनता का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ा। उमड़े जनसमूह से उत्साहित सपा प्रत्याशी ने कहा कि देश का संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को जिताना जरूरी है। जिससे उत्तर प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन सके।

Jitendra Kumar welcome


 पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट  ने कहा कि आप लोगों को तन मन धन से लगकर चुनाव जीताना होगा। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उत्तर प्रदेश का खजाना चकिया विधानसभा क्षेत्र  के लिए खुलवा दूंगा। चकिया विधानसभा पिछड़ी विधानसभा नहीं होगी, बल्कि पूरे प्रदेश में अगड़ी विधानसभा क्षेत्र के रूप में जानी जाएगी।

Jitendra Kumar welcome

इस स्वागत के दौरान दुपहिया वाहनों का काफिला जनता की भीड़ ने माहौल को सपामय  में कर दिया था। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से एससी एसटी के प्रदेश सचिव त्रिवेणी खरवार, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, जिला पंचायत सदस्य डॉ विजयमल, रामकृत एडवोकेट, राजनाथ सिंह यादव, अचल सिंह, चंद्रशेखर यादव, जगनारायण यादव, त्रिभुवन यादव, संतराम यादव, रामधार, मौलाना यादव, संजय यादव, रामसागर कोल, चंदशेखर भारती, विनोद यादव , रामजनम यादव, रमाशंकर यादव पीएम यादव, श्रीनाथ, मस्त लाल, अरुण यादव, विजय बहादुर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*