MLA सुशील सिंह का जारी है जनसंपर्क अभियान, कई गांवों का दौरा कर मांग रहे वोट
MLA सुशील सिंह ने का जनसंपर्क अभियान
कई गांव का दौरा कर सुन रहे लोगों की समस्या
चंदौली जिले के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र कई गावो सन्डेहरा,बढ़ी डिलिया,लक्ष्मनपुर,मकरनपुर बगहीं,नौबतपुर,लोकमनपुर में सैयदराजा मण्डल में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
इस जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को बताया। विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिये संकल्पित है। भाजपा के सरकार में भ्र्ष्टाचार का कोई स्थान नही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आप को हर संभव मदद किया जाएगा।उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भाजपा के कमल का बटन दबा कर अपना और अपने क्षेत्र के साथ इस प्रदेश और देश के निर्माण में योगदान दें।
इस मौके पर विजय सिंह चौहान, अरुण चौहान, अवधेश चौहान, विजय चौहान, रामफल, अर्जुन नेता, वीरेंद्र चौहान, विनय सिंह, नितिन सिंह, अनूप सिंह, शिवानंद पांडेय, मनोज चौहान गुड्डू, पूनम मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष, पार्टी के कई पदाधिकारी इत्यादि सम्मानित लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*