जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MLA सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क, 8 गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं से हुए रूबरू

सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
 

MLA सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क

8 गांव का भ्रमण

जनता की समस्याओं से हुए रूबरू

चंदौली जिले के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के पसाई डुहिया,कटसिलवा,पसाइ ,पिपरी,देवकली,मोहनभीठी, सेवखरी गोपालपुर गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।


जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को बताया। विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिये संकल्पित है।  भाजपा के सरकार में भ्र्ष्टाचार का कोई स्थान नही है।


 उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आप को हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भाजपा के कमल का बटन दबा कर अपना और अपने क्षेत्र के साथ इस प्रदेश और देश के निर्माण में योगदान दें ।


इस मौके सम्मानित क्षेत्र ग्राम वासी के लोग, जिला पंचायत सदस्य, प्रतिनिधि, मृत्युंजय सिंह, दीपू, भाजपा उपाध्यक्ष परमानंद सिंह, आलोक सिंह, लल्लन सिंह, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष ललन सिंह, रामकरण कुमार, सुदर्शन विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, रमेश यादव, राजेंद्र यादव, संजय शर्मा, रमेश खरवार, सुनील खरवार, नगेंद्र खरवार, शिवचरण यादव, कमलेश सिंह, हरि, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*