जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर इलाके में मनोज सिंह डब्लू W का जनसंपर्क, समाजवादी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में सपा प्रत्याशी और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनीज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे।
 

धानापुर इलाके में मनोज सिंह डब्लू ने किया भ्रमण

समाजवादी पार्टी के हक में मतदान करने की लोगों से कर रहे हैं अपील

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में सपा प्रत्याशी और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनीज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे।

इस दौरान उन्होंने हिंगुत्तरगढ़, बुढेपुर और खोर गांव में डोर तो डोर जनसंपर्क किया और लोगों से समाजवादी पार्टी के हक में मतदान का आह्वान किया।


 उन्होंने क्षेत्र के गंगा कटान की समस्या को दूर नहीं कर पाने के मलाल को भी खुले मन से जनता के रखा और भरोसा दिया कि अबकी बार धानापुर इलाके में कटान की समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही माधोपुर में कृषि कृषि विश्वविद्यालय बनाने के वादे को दोहराया और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही और प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

Manoj Singh W visited


 उन्होंने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को अहम मुद्दा करार दिया।

इस दौरान उन्होंने गांव के एक-एक शख्स के सीधा संवाद किया उनसे अपनी बातें कही और उनकी बातों को सुना। कहा को यह चुनाव आम आदमी की अस्मिता, अतित्व का है, जिसे आम आदमी लड़ रहा है। यह चुनाव उन गरीब लोगों को 300 यूनिट बिजली, पेंशन और लोहिया आवास के मुद्दे का सवाल है। युवाओं के रोजगार और शहीदी धरती धानापुर के युवाओं के सेना भर्ती का सवाल है, जिसका जवाब मार्च में सरकार बनने के बाद अप्रैल में सेनाभर्ती का आयोजन कराकर दिया जाएगा। जिनको अपना पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए, वे लोग आज विपक्ष में जनसेवा करने वालों के सवाल करके अपनी अक्षमता को प्रदर्शित कर रहे हैं।

Manoj Singh W visited


उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल तक सिर्फ समाज और देश को तोड़ने का काम किया हैं। इनके पास न तो विकास का विजन है और ना ही जन कल्याण के प्रति इनकी कोई निष्ठा और आस्था नहीं है। इन्होंने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर यह भरोसा दिया कि वह उनके अपने हैं और यही पले बढ़े हैं और जीवन के अन्तिम क्षण तक अपनी मिट्टी और अपने लोगों के प्रति समर्पित रहेंगे। लिहाजा राजनीति के मुसाफिरों से सावधान रहें, जो कभी इधर तो कभी उधर अपने निजी स्वार्थ के लिए भ्रमणशील रहते हैं। उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज को भव्यता प्रदान करने के साथ ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही। यह भी कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास भी सपा सरकार में किया जाएगा।

Manoj Singh W visited

इस मौके पर गुरुप्रकाश यादव, रमेश सिंह यादव, बृजेश सिंह, अस्वनी सिंह, धनेश प्रजापति, संजय सिंह, जय राम सिंह, संजय सिंह, नौनीत सिंह, राजन सिंह, रमेश सिंह, संदीप सिंह, दीपक सिंह, शशिकांत मौर्या सहित कई लोग मौजूद रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*