बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में एकांकी एवं लोक गीत के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगों को दिया गया संदेश
बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज
एकांकी एवं लोक गीत
मतदान करने के लिए लोगों को दिया गया संदेश
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एकांकी एवं लोक गीत के माध्यम से जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का संदेश लोगों को दिया गया। उक्त कार्यक्रम बारहवे राष्ट्रीय मतदान दिवस श्रृंखला की एक कड़ी एक रुप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य विपिन कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की नींव होते हैं मतदाता। शत प्रतिशत मतदान करने पर बल देते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की प्रथम आवश्यकता होती है। निष्पक्ष मतदान,मतदाता का संवैधानिक अधिकार है। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग बिना प्रलोभन किए देश हित में प्रदेश के हित में अपने हित में करें।
इस अवसर पर शमीम अहमद,सुनील पाण्डेय,रामशंकर तिवारी,राकेश सिंह,संतोष सिंह,मनोज सिंह,विजय सिंह,जयप्रकाश पाण्डेय,मंसूर अहमद, इत्यादि अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार सिंह एव प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*