जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गृहमंत्री और रक्षामंत्री की चंदौली जिले में होंगी जनसभाएं, बबुरी में राजनाथ, चहनिया इलाके में अमित शाह

चंदौली जिले में बबुरी थाना क्षेत्र के अशोक इंटर कॉलेज में भारत सरकार के रक्षामंत्री व चंदौली के लाल राजनाथ सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।
 
 

गृहमंत्री और रक्षामंत्री की चंदौली जिले में होंगी जनसभाएं

 बबुरी में आ रहे है राजनाथ

चहनिया इलाके में अमित शाह
 

चंदौली जिले में बबुरी थाना क्षेत्र के अशोक इंटर कॉलेज में भारत सरकार के रक्षामंत्री व चंदौली के लाल राजनाथ सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।
 

बता दें कि चकिया विधानसभा में भारत सरकार के रक्षा मंत्री व चंदौली जिले के निवासी राजनाथ सिंह का आगमन निश्चित हो गया है। जिसके लिए हेलीपैड व  कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।

 माना जा रहा है कि चकिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आचार्य कैलाश  के साथ-साथ रमेश जायसवाल के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए दोनों विधानसभाओं के बॉर्डर को चुना है। दोनों विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने तथा अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए इस जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं बता दें कि देश के गृह मंत्री और वरिष्ठ नेता अमित शाह के द्वारा सकलडीहा विधानसभा में कल ही 2 मार्च को बाल्मीकि इंटर कॉलेज में सकलडीहा के प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के लिए जनसभा की जाएगी।

सकलडीहा विधानसभा के सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है और एक के बाद एक कई दिग्गज नेताओं को वहां उतारकर यह सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से छीनना चाहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*