देखिए डीएम साहिबा, जिले में इस तरह से बनाई जाती हैं सड़क, निर्माण के बाद ही उखड़ने लगती हैं गिट्टियां
2 से 4 साल भी नहीं चलती है सड़क
मानक और गुणवत्ता ठेंगे पर रखते हैं ठेकेदार
कमीशन पाने के बाद खामोश हो जाते हैं सारे जिम्मेदार लोग
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत रोहाखी गांव में जाने वाला मार्ग इन दिनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बिखर रही हैं वहीं जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिससे यात्रा करना दुखदाई हो गया है।
बताते चलें कि बेेन-धरौली मार्ग के बीच से रोहाखी गांव में जाने वाली सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर है। जिसका निर्माण 4 वर्ष पूर्व किया गया था। आरोप है कि निर्माण के वक्त तारकोल में भारी धोखाधड़ी किए जाने के कारण दो वर्ष बाद ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी जिससे धीरे-धीरे सड़क गड्ढे में तब्दील होने लगा। लिंक मार्ग से गांव तक पक्की सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई थी, मगर कुछ ही वर्षों में सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में कार्यदायी संस्था के प्रति आक्रोश गहराने लगा है।
गांव के संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, सर्वेश, गुप्तेश्वर सिंह, नोहर यादव, संदीप गुप्ता आदि का कहना है कि 4 वर्ष पूर्व निर्माण हुए सड़क को क्षतिग्रस्त होने के बाद भी आज तक उसका मरम्मत नहीं किया गया। जिससे सड़क पर दोपहिया वाहन से आवागमन भी काफी कठिनाई भरा होता है। अगर सावधानी न बरती जाए तो किसी भी क्षण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इन लोगों ने जिलाधिकारी ईशा दुहन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग के जांच का मांग करते हुए मरम्मत किए जाने की भी मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*