जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें तस्वीरें : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर SP साहब खुद कर रहे हैं पैदल गस्त

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
 

विधानसभा चुनाव 2022

SP साहब कर रहे हैं पैदल गस्त

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । आज शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गस्त एवं आमजनमानस से की वार्ता भी की गयी ।

SP chandauli Paidal March

बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव एवं जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुगलसराय कस्बे में पैदल गस्त कर दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। सभी को कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया तथा भयमुक्त एवं स्वतंत्ररूप से मतदान करने की अपील की गयी।

SP chandauli Paidal March


वही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बैरिकेडिंग, ट्रैफिक कंट्रोलिंग आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

देखे तस्वीरे -------

SP chandauli Paidal March

SP chandauli Paidal March

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*