जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिलाओं की हिस्सेदारी से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, SVEEP Icon राकेश रौशन

दुलहीपुर स्थित हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन द्वारा आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
 

जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है बड़ा अभियान

राकेश रौशन का यह है दावा

चंदौली जिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दुलहीपुर स्थित हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन द्वारा आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

    इस अवसर पर राकेश रौशन ने बताया कि अपने जनपद में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बहुत कम है, जिसे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर महिलाओं और छात्राओं को 07 मार्च को अनिवार्य मतदान की शपथ दिल उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें।

SVEEP Icon Rakesh Roshan


  स्वीप के नोडल प्रभारी रविन्द्र प्रताप ने अपील करते हुए कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है।
 

SVEEP Icon Rakesh Roshan

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशोर कुमार, संजय सिंह, आशुतोष तिवारी, सियाराम, वकील अहमद, भरत प्रसाद वर्मा, अर्चना, सुषमा पटेल, मीना सोनकर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*