जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडालों में स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमा, जयकारे से गूंज उठा पंडाल

चंदौली जिले में पांच सौ से अधिक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें सबसे अधिक पीडीडीयू नगर में सौ से अधिक स्थानों पर मां वीणावादिनी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
 

पंडालों में स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमा

जयकारे से गूंज उठा पंडाल

चंदौली जिले में पांच सौ से अधिक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें सबसे अधिक पीडीडीयू नगर में सौ से अधिक स्थानों पर मां वीणावादिनी की प्रतिमा स्थापित की गई है।


नगर के कैलाशपुरी, नई बस्ती, रविनगर, न्यू महाल, लाठ नंबर, लाठ नंबर दो, शाहकुटी, काली महाल, चतुर्भुजपुर, महमूदपुर, अलीनगर, परशुरामपुर, पराहुपुर, रेलवे के मानसनगर, सेंट्रल कॉलोनी, लोको कॉलोनी, डीजल कॉलोनी सहित अन्य रेलवे कॉलोनियों में आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं।


शुक्रवार को दिन भर युवाओं की टोली, पूजा कमेटी के सदस्य नई बस्ती और सेंट्रल कॉलोनी स्थित कुम्हार बस्ती से मां वाग्देवी की प्रतिमा को विभिन्न वाहनों से जयकारे लगाते हुए पंडालों तक ले गए।


पं. कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि शनिवार को दिन भर पूजा के लिए अच्छा मुहुर्त है। विशेषतौर पर कोई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश के लिए स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

Statue of Maa Saraswati installed


मां सरस्वती की आराधना का पर्व वसंत पंचमी शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर शुक्रवार को पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। विभिन्न वाहनों से मूर्ति लेकर जाते युवाओं ने जयकारे लगाए। वहीं पंडालों को सजाने में दिन भर युवा जुटे रहे।


आप को बता दें कि चहनियां कस्बा स्थित शिव मंदिर पर बाजारवासियों की बैठक में एक मार्च को महाशिवरात्रि पर आयोजित पूजा कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि कोविड प्रोटोकाल के बीच पूजा अर्चना की जाएगी और शिव बारात निकाली जाएगी।


इस बैठक में पूजा आयोजन समिति के योगेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर सुबह शिवलिंग को गंगा जल से स्नान कराया जाएगा और वैदिक ब्राह्मणों की देख रेख में पूजा की जाएगी। इसमें हाथी, घोड़े और लाग विमान की झांकी होगी।


इस बैठक में प्रधानपति सतीश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव, सरिद्वार यादव, रामजी मोदनवाल, शिवलाल व राहुल चौहान रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*