जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनावी सीजन में संदेहास्पद बैंक खातों के लेन-देन, ऑनलाइन व डिजिटल ट्रांजेक्शन पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

चंदौली जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखे जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 
 

बैंक से बड़ी मात्रा में लेनदेन करने वाले लोगों पर आजकल कई टीमें लगाए हुए हैं नजर

ऐसे पकड़े जा सकते हैं खाताधारक
 

चंदौली जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखे जाने हेतु मा0 व्यय प्रेक्षक श्री संतोष कुमार तथा जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के अधिकारी, वाणिज्यकर, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों से प्रदेश में 08 जनवरी 2022 को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक की गई कार्यवाहियों का व्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन की टीमें पूरी सक्रियता के साथ संदिग्ध सामग्रियों की धरपकड़ करें। बैंकों को बड़े लेन-देन पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को बिना लोभ लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। वोटरों को रुपए पैसे आदि का लालच देकर प्रभावित करने के लिए बैंकों से बड़े पैमाने पर लेनदेन की संभावना रहती है। ऐसे बैंक खातों पर पैनी नजर रखनी आवश्यक है। बैंक ऐसे सभी संदेहास्पद ट्रांजैक्शन का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

DM suspicious bank

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संदेहास्पद लेनदेन पर सतर्क नजर रखी जा रही है। ऑनलाइन व डिजिटल ट्रांजैक्शन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। आयकर विभाग का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है। प्रवर्तन की टीमों द्वारा अवैध सामग्रियों की धरपकड़ की जा रही है। अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।  


  इस बैठक के दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय पवन द्विवेदी, सहायक व्यय प्रेक्षक गण, विभिन्न बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*