जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बना लेगी आप पार्टी - अभिनव राय

 


चंदौली जिले सहित आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जारी है। जो कि 8 जुलाई से शुरू हुआ यह यू पी जोडो नामक सदस्यता अभियान आगामी 8 अगस्त तक चलेगा । इसी दौरान आज उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अभिनव राय जनपद चंदौली के मुगलसराय विधान सभा में सदस्यता अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे। 

इस दौरान उन्होंने मुगलसराय के जलीलपुर पडाव , दुल्हीपुर व आलू मिल नई बस्ती में सदस्यता अभियान की समीक्षा की । इस दौरान अभिनव राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिले , बेहतर चिकित्सा ,अच्छे अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक चाहते हैं इसलिए वे जोर शोर से आम आदमी पार्टी के सदस्य बन रहे हैं ।अभी तक प्रदेश में 15 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं। कुल 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, उम्मीद है कि जो लक्ष्य है उससे ज्यादा ही सदस्य बनेंगे। 


इस दौरान जिला प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यू पी के लोग अब धर्म जाति के राजनिति से उपर उठकर चुके हैं। यू पी के लोग अपने बच्चों के लिये बेहतर स्कूल व विश्व स्तरीय शिक्षा चाहते हैं। आम आदमी पार्टी चंदौली अपने चारों विधानसभाओं में कैंप लगाए हुए है। घर घर भी जारी है, हर विधानसभा से 25 से 30,000 सदस्य बनाने हैं । कुल जनपद से 100000 सदस्य बनेंगे, 8  जुलाई से अब तक  लगभग 20000 सदस्य जनपद चंदौली से बनाए जा चुके हैं । 

कला प्रसाद सोनकर ने कहा उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ काम के नाम पर वोट मिलेगा,  मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि यू पी के लो भाजपा, सप बसपा से तंग आ चुके हैं, अब आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरो से लोग देख रहे हैं। दीपक सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है ,लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ है। 


मुगलसराय विधान सभा सदस्यता प्रभारी साजिद अंसारी ने कहा हर वर्ग के लोगों का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। प्रवीण चौबे ने कहा आम आदमी पार्टी अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेगी । 


इस दौरान  पंकज मिश्रा, रिजवान अहमद,  अनुवाला, मोइनुद्दीन, प्रवीण चौबे डॉ दयाराम , ओम प्रकाश भारती, जितेंद्र सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा आज अभिनव राय द्वारा 625  लोगो ने आम आदमी पार्टी के सदस्य बने ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*