जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अग्निवीर भर्ती के लिए ये खास जानकारी, 10 अप्रैल तक अप्लाई करने वाले जान लें नियम

चंदौली जिले में अग्निवीर के लिए युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। युवा 10 अप्रैल तक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है।
 

अग्निवीर भर्ती के लिए बदले हैं नियम

भर्ती के लिए आंख और अंगुलियों का सत्यापन जरूरी

सत्यापन के बाद ही ग्राउंड में मिलेगी एंट्री

12 मार्च से चल रही भर्ती प्रक्रिया 

चंदौली जिले के ऐसे युवाओं के लिए बड़ी खबर है, जो अग्निवीर योजना का लाभ उठाकर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। यह भर्ती फिलहाल वाराणसी जिले में होने जा रही है, जिसमें चंदौली सहित कई जिलों के युवा भाग ले सकते हैं। युवा 10 अप्रैल तक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है। सेना भर्ती कार्यालय पहली बार दौड़ के समय ग्राउंड में ही आधार कार्ड से वेरिफाई करने के लिए युवाओं के हाथ का छाप और आंख की रेटिना को स्कैन करेगा। इसके बाद ही वेरिफाई करने के बाद उन्हें ग्राउंड में एंट्री देगा। 

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि पहले लोग बहाना बनाते थे कि उनकी फोटो आधार कार्ड में मैच नहीं हो रही है, क्योंकि फोटो पुरानी है। इसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाती थी। इसकी को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार के साथ समझौता हुआ है। 


इसके बाद ग्राउंड पर ही युवाओं का सत्यापन हो सकेगा। जिन युवाओं की मैचिंग होगी, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। इससे रैली में गलत लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से बनारस समेत चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जुड़े हैं। 


33217 युवाओं ने किया आवेदन


सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार पिछले साल जहां लगभग 49 हजार लोगों ने आवेदन किया था। वहीं अबकी बार मंगलवार तक 33217 युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन के लिए अभी 8 दिन का समय बचा हुआ है। 


गाजीपुर के युवाओं का रुझान ज्यादा देखने को मिल रहा है। सोनभद्र के युवाओं की दिलचस्पी कम दिख रही है। गाजीपुर में सबसे ज्यादा 6596, बलिया 4789, गोरखपुर 4319, आजमगढ़ 3051, वाराणसी 2919, देवरिया 2648, जौनपुर 2407, चंदौली 2193, मऊ 1836, मिर्जापुर 1476, संत रविदास नगर 816 और सोनभद्र में 167 युवाओं ने आवेदन किया है।


आंख और अंगुलियों का सत्यापन 


सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने कहा कि अग्निवीर के लिए सेना भर्ती कार्यालय पहली बार आंख और अंगुलियों का सत्यापन कराएगा। ताकि सही युवा का चयन हो सके। यह भर्ती प्रक्रिया का एक जरूरी अंग है। 


190 युवाओं ने कराया नंबर और ईमेल अपडेट 


सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ने बताया कि आवेदन करते समय युवा नियमों का ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी तक 190 से अधिक युवा ईमेल, आधार, फोन नंबर बदलवाने के लिए आ चुके हैं। इसमें कई युवा तो ऐसे भी हैं, जो पिछली बार जो नंबर डाले थे, वह बंद हो गया है अब उसे बदलवाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा सुबह 9 से शाम के 6 बजे तक सुधार करा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub