व्यापारियों ने जबरन रसीद कटवाने वाले को पकड़कर भेजा कोतवाली, ऐसा था मामला
व्यापारियों ने रसीद कटवाने वाले को भेजा कोतवाली
जाने पूरा मामला
चंदौली जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार में शुक्रवार की शाम व्यापारियों को प्रशिक्षिण देने को लेकर एक संस्था का जिला कोआर्डिनेटर रसीद कटवाने पहुंच गया। इसके बाद व्यापारियों से 700 रुपये अदा करने का दबाव बनाने लगा। इस पर व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारियों ने उसे ठग समझ कर पकड़ लिया और पुलिस सूचना देकर पुलिस की हिरासत में भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर उसे पकड़कर कोतवाली लायी। बाद में उसे खाद्य सुरक्षा विभाग की संस्तुति पर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार ग्लोबल आर्गनाइजेशन संस्था के जिला कोआर्डिनेटर आलोक पांडेय नगर के पुरानी बाजार में शुक्रवार की शाम घूम-घूमकर ट्रेनिंग के लिए रसीद काटा जा रहा था। इसके एवज में 700 रुपये जमा कराने का काम किया जा रहा था।
इस बीच कई व्यापारियों ने रसीद कटवाने से ऐतराज किया गया और जब उचित कारण पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे सके। व्यापारियों का आरोप है कि उसने रसीद नहीं कटवाने पर दुकान बंद करने आदि अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने लगे थे। इसी बात पर कई व्यापारियों से इसको लेकर बहस भी हुई।
कहा जा रहा है कि जब वह पवन सेठ के दुकान पर रसीद कटवाने पहुंचा तो उसे आसपास के व्यापारियों ने घेर लिया। इस दौरान व्यापारियों और जिला कोआर्डिनेटर के बीच कहासुनी हुई। व्यापारियों ने रसीद पर मध्य प्रदेश का पता देखा तो उसे ठग समझकर सदर कोतवाली पुलिस को बुला लिया। व्यापारियों ने उक्त व्यक्ति की ओर से अभद्र व्यवहार करने और जबरन रसीद काटने का दबाव बनाने आदि की शिकायत किया। साथ ही फर्जी बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस पर पुलिस उसको अपनी अभिरक्षा में कोतवाली ले आयी। पुलिस पूछताछ में आलोक पांडेय ने खुद को संस्था का जिला कोआर्डिनेटर बताया। साथ ही विभागीय लोगों से टेलीफोनिक बातचीत भी करायी। कुछ देर बार खाद्य सुरक्षा विभाग में तैनात औषधीय अनुदेशक अभिषेक पांडेय कोतवाली पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से काटी गयी रसीदों को विधिक व सही बताते हुए अपनी संस्तुति पर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*