नेत्र शिविर का आयोजन कर लोगों तक खुशी पहुंचाना ही मेरे जीवन का असली मकसद - अंजनी सिंह
निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
चंदौली जिले के समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में सैयदराजा के गांधीनगर वार्ड नंबर छः में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। इस दौरान रामपुर चिरईगाँव चंदौली सैयदराजा सहित कई गाँव के सैकड़ों मरीजों ने भाग लेकर अपना नेत्र परीक्षण कराया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया ।
इस अवसर पर आयोजक अंजनी सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुशी पहुंचाना लोगों के दुखों जरूरतों में सेवा करना सहयोग पहुंचाना ही मेरे जीवन का असली मकसद है । उन्होंने कहा कि हर कोशिश करता हूँ कि सबके सुख दुःख में काम आ सकूँ।
इस दौरान आनंद नेत्रालय के कुशल नेत्र परीक्षकों द्वारा शिविर में जाँच किया गया जिसमें से हसीना बेगम, सोबरा बेगम, मुश्ताक इन्नर सहित कुल दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।
इस कैंप में नासिर, अहमद, मुन्ना कन्नौजिया, वसीर अहमद, समशेर अंसारी, कमरू अंसारी, फैयाज अहमद, उबैद इदरीसी, सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, बबलू यादव इत्यादि साथ रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*