जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों पर बढ़ेगी सख्ती, पकड़ी जाएगी बिजली चोरी

तापमान बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। ऊजर्जा निगम गर्मी में बिजली आपूर्ति सही रखने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार व खंभों को बदलने का कार्य कर रहा है।
 

बिजली चोरी रोकने के लिए चलाएगा विशेष अभियान

20% तक लाइन लॉस वाले फीडर क्षेत्र चिन्हित

बिजली चोरी रोकने को विजिलेंस और विभागीय टीम गठित

चंदौली बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारी अभियान चलाएंगे। अभियान के पहले चरण में जनपद के अधिक लाइन लॉस वाले फीडर क्षेत्र में चेकिंग होगी। गर्मी बढ़ने के साथ ही कई फीडर 20 प्रतिशत लाइन लॉस तक पहुंच रहें हैं। विभाग ने ऐसे फीडरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

मौसम का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा चुका है। तापमान बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। ऊजर्जा निगम गर्मी में बिजली आपूर्ति सही रखने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार व खंभों को बदलने का कार्य कर रहा है।

वैसे तो बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया ही जाता है लेकिन, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने लॉस लाइन वाले फीडर क्षेत्रों में टीम बनाकर छापामार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मुख्यालय को दी जाएगी रिपोर्ट

अधिकारियों के अनुसार जिले में बिजली चोरी पकड़ने के अभियान की प्रतिदिन आख्या रिपोर्ट फोटो सहित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी कार्यालय को भेजी जाएगी।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता एमके अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश बिजली चोरी रोकने के लिए विभागीय व विजिलेंस की टीम सघन अभियान चलाएगी। बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। टीमें गठित कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*