जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेता बिरेंद्र कुमार बिंद ने भी शुरू किया सैयदराजा विधानसभा में जनसम्पर्क, गिना रहे सपा सरकार के वायदे

 बिरेंद्र कुमार बिंद ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में पहुंचकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव आयोग व पार्टी के दिशा-निर्देशों के तहत बिना लाव-लश्कर के जनसम्पर्क के साथ ही जनता से समर्थन की अपील की। 
 

सपा नेता बिरेंद्र कुमार बिंद ने भी शुरू में जनसम्पर्क

गिना रहे सपा सरकार के वायदे
 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद ने रविवार को सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में पहुंचकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव आयोग व पार्टी के दिशा-निर्देशों के तहत बिना लाव-लश्कर के जनसम्पर्क के साथ ही जनता से समर्थन की अपील की। 

इस दौरान उन्होंने धानापुर ब्लॉक के ग्राम सभा धरांव के सीतापोखरी बाजार चौराहे, गजेन्द्रपुर, गद्दोचक एवं दीया रामपुर आदि गावों में आयोजित मिनी संगोष्ठी के दौरान पार्टी समर्थकों एवं आम लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी नीतियों व विचारधारा को लोगों की बीच रखा। साथ ही भरोसा दिया कि समाजवादी सरकार बनते ही समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा। 
 

उन्होंने कहा कि सपा ने समाज के निचले स्तर से लेकर सरकारी सेवा में जुटे कर्मचारियों के हितों को ख्याल रखा है और उसे जमीनी रूप देने की कार्ययोजना बना रखी है, ताकि सरकार बनते ही विभिन्न वर्गों को लाभान्वित व योजनाओं से आच्छादित किया जाय सके। 
 

Birendra Kumar Bind Doctor Saiyadraja Vidhansabha

बिंद ने बताया कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। यानी गरीब के घर के रौशनी का खर्च अब सरकार वहन करेगी। इसका बोझ गांव के गरीबों पर नहीं पड़ेगा। किसानों को सिंचाई के मुफ्त पानी के साथ-साथ गांव की सड़कें सुदृढ़ होंगी, ताकि गांव की खलिहान व सिवान सीधे शहर की मंडियों से जुट जाय। वहीं ग्रामीणों-छात्रों को आवागमन को सहूलियत मिलेगी।

भाजपा सरकार के पांच सालों तक सड़कों की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है। इसके अतिरिक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता में वापसी के साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली की बात कही है। यह बड़ा वादा है, जिससे सरकारी कर्मचारी व अफसरों का भविष्य सुरक्षित होगा। यह उनके सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है, जिसे समाजवादी पार्टी ने ली है। आह्वान किया कि इन ऐतिहासिक व सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करें।संविधान को बचाने व अत्याचार व जुल्म के खात्मे के लिए आम आदमी को मुखर होने का वक्त आ गया है। 
 

Birendra Kumar Bind Doctor Saiyadraja Vidhansabha

इस अवसर पर नसीमशाह जिला उपाध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी रुदल यादव, जिला सचिव अरविंद कुमार यादव, दयाराम यादव, बीरेंद्र सिंह यादव, मास्टर साहब, मुन्ना यादव, श्याम बली बिंद, राम नगीना यादव, बबलू यादव, रामदुलारे यादव, उदयभान यादव प्रधान गजेन्द्रपुर, डॉ जीत यादव, शांतनु बिंद, रामजी यादव, रामसूरत बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*