सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की बहेरी गांव में चौपाल, दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की बहेरी गांव में चौपाल
दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा धानापुर ब्लाक के बहेरी ग्राम सभा के पूर्वी मंडल में जनसंपर्क करने व लोगों से उनकी समस्या सुनने के लिए चौपाल लगाई गयी।
आपको ज्ञात होगा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की वर्तमान विधायक सुशील सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार तथा विकास कार्यों की बारे में बताने के कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निराकरण करने का आश्वासन भी देते जा रहे हैं।
वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आने वाली भाजपा की सरकार में सबको विकास की धारा से जोड़ने के साथ-साथ क्षेत्र के चौमुखी विकास करने का कार्य किया जाएगा। विधायक ने जनता को आश्वासन भी दिया कि यदि ऐसे ही लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो, जो कुछ अधूरे कार्य हैं.. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ता जनसंपर्क में सम्मिलित रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*