जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BJP ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर किया लाभार्थियों का सम्मान, पुनः प्रदेश में BJP सरकार बनाने की अपील

चकिया में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्डो में टोली बनाकर ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
 

BJP ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर किया लाभार्थियों का सम्मान

पुनः प्रदेश में BJP सरकार बनाने की अपील
 

चंदौली जिले के चकिया में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्डो में टोली बनाकर ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें चकिया नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गली-गली और मोहल्लों में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को कुमकुम से तिलक कर सम्मान किया गया। उनके घर पर स्टीकर लगाया गया।

BJP OBC Morcha workers


बता दें कि भाजपा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिला महामंत्री शुभम मोदनवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत हम सभी लाभार्थियों के घर पहुंच कर उन्हें अक्षत टीका लगाकर उनसे उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने का निवेदन किया। 

BJP OBC Morcha workers


 उन्होंने इस अभियान के तहत ज्यादातर लाभार्थी नि:शुल्क गरीब कल्याण अन्न योजना, नि:शुल्क कोविड- वैक्सीनेशन, नि:शुल्क शौचालय योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि योजना , स्वामित्व योजना, विधवा, वृद्धा विकलांग पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बीमारी से पीड़ित आर्थिक राहत योजना, श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना, इसके अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई ऐसे सभी लाभार्थियों से संपर्क किया गया। लोगों को बताया गया कि यह संपर्क अभियान 20 जनवरी तक चलेगा।
 

BJP OBC Morcha workers

 इस दौरान ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय सदस्य राजकुमार जायसवाल, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जिला महामंत्री शुभम मोदनवाल, भाजयुमो के चकिया मंडल मंत्री दीपक चौहान ,वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील पांडेय, रंजिश चौहान, अमृत जायसवाल ,कुन्नू गुप्ता, प्रमोद चौहान, किशन खरवार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*