जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

...आखिर किसकी थी पुलिस लाइन में आई काली स्कॉर्पियो, जो धड़धड़ाकर घुस गयी अंदर

 

चंदौली जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को खड़ी एक काले रंग की स्कार्पियो चर्चा का विषय बनी रही। वहां वह गाड़ी करीब एक घंटे तक खड़ी रही। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में भी चर्चा होती रही कि आखिर कौन वीआईपी था, जो इससे आया था। 

कहा जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा देख किसी भी पुलिसकर्मी ने टोकाटाकी करने हिम्मत नहीं की। हर किसी को डर था कि साहब नाराज हो गए तो मुश्किल हो जाएगी। 

आपको बता दें कि पुलिस लाइन में सरकारी वाहन के प्रवेश के अलावा अन्य वाहनों को गेट पर ही रोक दिया जाता है। ऐसे में यह चर्चा होती रही कि काले रंग के स्कार्पियों की परिसर में इंट्री कैसे हुई और कौन था जो यहां आया था मंगलवार को एक काले रंग की स्कार्पियों घंटों पुलिस लाइन में एसपी कार्यालय के समीप खड़ी रही। वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि स्कार्पियों दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस लाइन में आई और एक बजे के करीब चली गई। पुलिस लाइन में सरकारी वाहन के अलावा अन्य किसी वाहन को गेट पर रोक दिया जाता है तो यह गाड़ी कैसा आ गई । 

लोगों का कहना है कि पुलिस के साथ मंगलवार को व्यापारियों की बैठक थी, शायद इसी बैठक के लिए कोई खास व्यक्ति आया होगा। तभी यह गाड़ी गेट पर रोक के बाद पुलिस लाइन में खड़ी हो गयी। यह पुलिस की  लापरवाही है। 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि वाहन के परिसर में आने की जानकारी नहीं है। पुलिस लाइन के बाहर वाहन की पार्किंग के लिए जगह बनाई गई है। निर्धारित स्थलों पर वाहन की पार्किंग की जानी चाहिए। इसका सबको ध्यान रखना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*