ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
चंदौली जिले के ब्लॉक संशाधन केन्द्र धौरहरा पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
चंदौली जिले के ब्लॉक संशाधन केन्द्र धौरहरा पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया । साथ ही दर्जनों छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान संघ की जिला उपाध्यक्ष श्वेता सिंह ने कहा कि शिक्षा विकसीत समाज का मूल मंत्र है। बगैर शिक्षा समाज का भला नही हो पायेगा। आधी आबादी को शिक्षा से ही अधिकार और सम्मान प्राप्त हो सकता है।
इस सम्बन्ध में बीईओ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग लगातार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा का बेहतर मौहाल बनाने में जुटा हुआ है। विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
इसके पूर्व आकांक्षा शिवांगी, संजना चौहान, अंनशिका मौर्या आदि दर्जनों छात्राओं सुलेख सहित अन्य प्रतियोगिता के लिये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डायट प्रवक्ता मंजू देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, जेपी रावत, नागेन्द्र प्रसाद, विनोद सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*