दो विधायक पहली बार तो दो विधायक चौथी बार क्षेत्र का करेंगे प्रतिनिधित्व
सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह
सकलडीहा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी प्रभु नारायण यादव
मुगलसराय विधानसभा की सीट पर भाजपा के रमेश जायसवाल
चकिया विधानसभा से भाजपा के कैलाश खरवार
चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में 2 प्रत्याशियों चौथी बार विधानसभा में जाने का जनता ने मौका दिया तो वही 2 प्रत्याशियों को पहली बार विधानसभा का चौखट लाने का अवसर प्रदान किया है।
जिले के चारों विधानसभा के चारों प्रत्याशियों को जनता ने विजई बनाकर जनपद के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया है ।
आपको बता दें कि सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह को जनपद की जनता ने चौथी बार उन्हें चुनकर विधानसभा मैं प्रवेश करने का अवसर प्रदान किया है।
आपको बता दें कि सबसे पहले वह धानापुर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे और उसके बाद सकलडीहा विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा जाने का अवसर प्राप्त हुआ था ।
भाजपा में उन्होंने सैयदराजा विधानसभा से जीत हासिल की थी और 2022 में भी वह भाजपा के बैनर तले जीत हासिल कर सैयदराजा विधानसभा के जनता के प्रतिनिधि के रूप रूप में विधानसभा प्रतिनिधित्व करेंगे।
वही सकलडीहा विधानसभा से इस बार सपा के प्रत्याशी प्रभु नारायण यादव को जीत फिर मिलना कहीं ना कहीं यह सिद्ध कर दिया कि आज भी प्रभु नारायण यादव की जनता उनसे स्नेह और प्रेम रखती है। इसलिए दो बार धानापुर विधानसभा से विधायक बनाने तथा दो बार सकलडीहा विधानसभा से विधायक बना कर सदन भेजने का कार्य की है।
वही बता दें कि मुगलसराय विधानसभा की सीट पर भाजपा द्वारा इस बार पिछड़ी जाति पर दांव लगाने का कार्य किया गया था जो कि कहीं न कहीं भाजपा इस दाव में सफल हुई और जीत हासिल कर उसने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी भाजपा मुगलसराय जनता के दिलों पर राज करती है । जिसके लिए रमेश जायसवाल को पहली बार विधानसभा से सदन में प्रवेश करने का मौका प्रदान कर दिया है ।
चकिया सुरक्षित से आचार्य कैलाश खरवार जी को चकिया विधानसभा से जीता कर लखनऊ भेजने का कार्य कर उन्हें क्षेत्र के विकास में अतुलनीय परिवर्तन की उम्मीद जनता ने लगा रखी है। तो सैयदराजा वह सकलडीहा विधायक को चार बार क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है तो वही मुगलसराय व चकिया के प्रत्याशी को पहली बार चुनने के बाद विधानसभा में प्रवेश करने का मौका प्रदान की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*