जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो विधायक पहली बार तो दो विधायक चौथी बार क्षेत्र का करेंगे प्रतिनिधित्व

विधानसभा चुनाव में2 प्रत्याशियों  चौथी बार विधानसभा में जाने का जनता ने मौका दिया तो वही 2 प्रत्याशियों को पहली बार विधानसभा का चौखट लाने का अवसर प्रदान किया  है।
 

सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह

सकलडीहा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी प्रभु नारायण यादव

मुगलसराय विधानसभा की सीट पर भाजपा के रमेश जायसवाल

चकिया विधानसभा से भाजपा के कैलाश खरवार

चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में 2 प्रत्याशियों चौथी बार विधानसभा में जाने का जनता ने मौका दिया तो वही 2 प्रत्याशियों को पहली बार विधानसभा का चौखट लाने का अवसर प्रदान किया  है।

जिले के चारों विधानसभा के चारों प्रत्याशियों को जनता ने विजई बनाकर जनपद के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया है ।

आपको बता दें कि सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह को जनपद की जनता ने चौथी बार उन्हें चुनकर विधानसभा मैं प्रवेश करने का अवसर प्रदान किया है।

Saiyadraja MLA Sushil Singh Jansampark in Barahani village
सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह

 आपको बता दें कि सबसे पहले वह धानापुर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे और उसके बाद सकलडीहा विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा जाने का अवसर प्राप्त हुआ था ।

भाजपा में उन्होंने सैयदराजा विधानसभा से जीत हासिल की थी और 2022 में भी वह भाजपा के बैनर तले जीत हासिल कर सैयदराजा विधानसभा के जनता के प्रतिनिधि के रूप रूप में विधानसभा प्रतिनिधित्व करेंगे। 

वही सकलडीहा विधानसभा से इस बार सपा के प्रत्याशी प्रभु नारायण यादव को जीत फिर मिलना कहीं ना कहीं यह सिद्ध कर दिया कि आज भी प्रभु नारायण यादव की जनता उनसे स्नेह और प्रेम रखती है। इसलिए दो बार धानापुर विधानसभा से विधायक बनाने तथा दो बार सकलडीहा विधानसभा से विधायक बना कर सदन भेजने का कार्य की है।

Prabhu Narayan Singh Yadav
सकलडीहा विधानसभा से सपा के प्रत्याशी प्रभु नारायण यादव

 वही बता दें कि मुगलसराय विधानसभा की सीट पर भाजपा द्वारा इस बार पिछड़ी जाति पर दांव लगाने का कार्य किया गया था जो कि कहीं न कहीं भाजपा इस दाव में सफल हुई और जीत हासिल कर उसने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी भाजपा मुगलसराय जनता के दिलों पर राज करती है । जिसके लिए रमेश जायसवाल को पहली बार विधानसभा से सदन में प्रवेश करने का मौका प्रदान कर दिया है ।

Ramesh Jaysawal win
मुगलसराय विधानसभा की सीट पर भाजपा के रमेश जायसवाल

चकिया सुरक्षित से आचार्य कैलाश खरवार जी को चकिया विधानसभा से जीता कर लखनऊ भेजने का कार्य कर उन्हें क्षेत्र के विकास में अतुलनीय परिवर्तन की उम्मीद जनता ने लगा रखी है। तो सैयदराजा वह सकलडीहा विधायक को चार बार क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है तो वही मुगलसराय व चकिया के प्रत्याशी को पहली बार चुनने के बाद विधानसभा में प्रवेश करने का मौका प्रदान की है।

Kailash Kharwar Exclusive Interview
चकिया विधानसभा से भाजपा के कैलाश खरवार

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*