जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नीति आयोग के निर्धारित पैरामीटर्स पर काम करने का फरमान, प्रगति को लेकर विभागवार चर्चा

 


चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार नीति आयोग के निर्धारित पैरामीटर्स में निरंतर बेहतर प्रगति बनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।


इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नीति आयोग के द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स के अनुसार संबंधित विभाग प्रभावी कार्यवाही करते हुए बेहतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिन बिंदुओं पर प्रगति कमजोर है उनमें अतिरिक्त प्रयास करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। 


उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा प्रत्येक माह समीक्षा कर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग निर्धारित की जाती है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पोषण, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में आकांक्षी जनपदों में किए गए बेहतर प्रगति के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। 


अतः जनपद की रैंकिंग बेहतर रहे इसके लिए प्रत्येक पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार बेहतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसमें कोई हिला हवाली छम्य नहीं होगी। 


इस बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,कृषि उपनिदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*