स्वर्गीय लाल बिहारी स्मृति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
चंदौली जिले में इनक्यूबेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से स्वर्गीय बिहारी लाल की स्मृति में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रपति के अध्यक्षता में स्वर्गीय लाल बिहारी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
बताते चलें कि चंदौली जिले के बबुरी स्थित प्रारंभ इनक्यूबेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय लाल बिहारी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में क्षेत्र में अपने अतुलनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया गया ।
इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं उनके भाई श्याम जी सिंह व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।वहीं इन लोगों के सम्मान के बाद वहां मौजूद विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*